-Profile –
Atul Kumar Choukse
International Ultra Marathon Runner
,Explorer ,Writer ,Marathon Coach
Director of
Narmada Global Technologies pvt.ltd.
Founder of Atulniya Foundation
(Work For Mental Health Awareness & Also work Area same)
Founder of Nagpur Runners Academy
(Fitness ,Marathon,Training)
इन्होने 35 अंतराष्ट्रीय पुरस्कार व् 70 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करे है अल्ट्रा मैराथन में व् अन्य क्षेत्रो मे |
इनकी मुख्य उपलब्धिया कुछ इस तरह है
- Crossing of Thar Desert on Foot 1551 kms. (21 February 2021 )यह एक सर्वाइवल चैलेंज था व् अभियान था एक पहल होश के लिए (रूढ़िवादी विचारधारा डिप्रेशन ,आत्महत्या जैसे मुद्दों को लेकर) जिसमे अतुल 150 kgs. का लगेज 52 दिनों में लेकर दौड़ते हुए सर्वाइव करते हुए पुरे थार रेगिस्तान को अपने कदमो से 1551 पार किया था इस event को करने वाले Atul एकमात्र इंसान है इस पृथ्वी में।
- अप्रैल 2018
में अफ्रीका सहारा रेगिस्तान के 55 डिग्री तापमान में 257 दौड़ते हुए इन्होने भारत का तिरंगा लहराया था।
- सितम्बर 2017
हिमालय पर्वतमाला नुब्रा वैली के पास से दौड़ लगाते हुए 20 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई खारदुंगला Top को पार करते हुए 18 डिग्री तापमान में दौड़ लगाते हुए 114kms. लेह लदाख मैराथन व् खारदुंगला चैलेंज में दो मैडल हासिल किये थे ।
- जुलाई 2019
पड़ेगा इंडिया ,बढ़ेगा इंडिया ,इस उद्देश्य को लेते हुए अतुल ने नागपुर महाराष्ट्र से दौड़ लगते हुए पचमढ़ी मध्यप्रदेश 333 kms. दूरी अपने कदमो से तय करते हुए पहुंचे । जिसमे उन्होंने हज़ारो बच्चो जो शिक्षा छोड़ चुके थे उन्होंने पुनः प्रेरित किया शिक्षा जारी रखने के लिए |
- फ़रवरी 2018
रण द रन 161 kms. रेस में अतुल ने कच्छ ,नमक के दलदली रेगिस्तानों में नॉन-स्टॉप 33 घन्टे दौड़ते पार किया और मैडल जीता |
- अक्टूबर 2017
वृक्षारोपण को बढ़ावा देते हुए अतुल दौड़ते हुए नागपुर से अमरावती पहुंचा और अपने साथ 5 स्टूडेंटस को भी दौड़ाया एवं अमरावती पहुंच कर वृक्षारोपण भी किया.
- नवंबर 2018
बम्बू फारेस्ट रन 100kms.बेंगलोर में नॉनस्टॉप दौड़ा और मैडल जीता ।
- 15 अगस्त 2018
इंदौर मध्यप्रदेश अहिल्याबाई स्टेडियम तिरंगा रन अतुल ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे नॉनस्टॉप रन किया 400 मीटर के ग्राउंड में दौड़ते हुए और मैडल जीता ।
- अप्रैल 2020
भारत में जब पहली बार कोविड -19 के दौरान lockdown लगा हुआ था तब कुछ लोग फिटनेस का हवाला देकर बाहर वाकिंग करने जाते थे उनको प्रेरित करने के लिए और लॉकडाउन का पालन करने वाले के लिए अपने ही घर पर 51kms . का गो कोरोना गो Home रन किया था ।
- जुलाई 2017
इसके अलावा अतुल ने नागपुर (महाराष्ट्र ) से छिन्दवाड़ा दौड़ लगाईं है 110 kms.11 घंटो में ।
- नागपुर के वॉकर्स रोड सिविल लाइन में 26 जनवरी 2019 को अतुल ने रात 8 बजे से सुबह के 8 :30 बजे तक अपने हाथ में तिरंगा लेकर नॉनस्टॉप 12 :30 घंटे दौड़कर लगाई थी ।
ऐसे ही अनेको ख़िताब व् पुरस्कार उनके नाम है।
ATUL KUMAR CHOUKSE
MOBILE NO. 8446399988,7276022300
Email id – atul.choukse87@gmail.com
Website address- atulchoukse.com, atulchoukse.in, gangarun.com